- कई लोगों का घर कटाव के मुहाने पर, सरकार युद्ध स्तर पर करे बचाव कार्य – जिलाध्यक्ष
नवगछिया – सोमवार को राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान के नेतृत्व में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक दल ने इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत में कटाव पीड़ितों की सुध ली और चल रहे कटाव का जायजा लिया. जायजा लेकर राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि स्थिति काफी विकट है और सरकार इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है. जिससे पता चलता है कि सरकार को जनमानस की तनिक भी फिक्र नहीं है.
निरीक्षण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र जारी करते हुए सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि पंचायत के छठू सिंह टोला से नवटोलिया तक का रोड कटाव के मुहाने पर है, इसे बचाने के लिए तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है. महेश्वर दास के घर से लेकर चन्नी राय के घर तक चल रहे कटाव को रोकने के लिए मुकम्मल इंतजामात किए जाएं. राजद के जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि दिनेश हरिजन, उमेश हरिजन, जनक लाल दास, दिलीप दास, सुनील साह, अवधेश साह, कपिल देव साह, तपेश शाह के घर कटाव के मुहाने पर है.
इन लोगों की रातों की नींद गायब हो चुकी है. सरकार को हर हालत इन लोगों के घर को बचाना चाहिए. कटाव का दंश झेल रहे यह लोग इन दिनों मेहनत मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए सरकार को इन लोगों के लिए पर्याप्त राशन और नकदी की भी व्यवस्था करनी चाहिए. इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, राजद के जिला सचिव वरिष्ठ नेता मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अरविंद राम, दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मणि लाल पासवान, इस्माइलपुर के प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास आदि अन्य भी मौजूद थे.