नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध पर इस बार कटावरोधी कार्य करोड़ों की लागत से हो रहा है। इस कटावरोधी काम की डेडलाइन 15 जून थी, लेकिन काम अभी भी अधूरा है। गंगा दशहरा के बाद गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगेगी, जिससे काम करने में परेशानी बढ़ेगी।
स्पर संख्या 6 के अपोजिट साइड में लाखों रुपए की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा इस बार सोल कटिंग का कार्य करवाया गया है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि काम में अनियमितता और कछुआ गति से हो रहा है। इस बार सबसे ज्यादा संवेदनशील 6 से लेकर 8 तक तटबंध रहेगा। पहले भी तीन बार तटबंध पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस्माइलपुर स्पर संख्या 1 से लेकर 5 तक गंगा की धारा ने अपना रुख बदल लिया है, जिससे यह तटबंध सुरक्षित रहेगा। लेकिन स्पर संख्या 6 के बाद तटबंध संवेदनशील हो जाएगा।
वहीं, कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर तटबंध का निरीक्षण किया था। जिसमें सोल कटिंग की जानकारी लेते हुए जल संसाधन विभाग को और अधिक मात्रा में सोल कटिंग करवाने का निर्देश दिया था, जिससे पानी का फैलाव अपोजिट साइड में होगा और तटबंध सुरक्षित रहेगा। इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान भागलपुर के डीएम को स्थानीय ग्रामीणों ने यह मांग भी की थी कि अगर गंगा में बांस बंडाल बनाकर दिया जाए, तो इससे भी पानी का रुख बदल जाएगा।