


नवगछिया में पूर्वी केबिन पर बन रहे ओवर ब्रीज निर्माण और एनएच 106 निर्माण के क्रम में काटे गए पेड़ों की बिक्री वन विभाग द्वारा किया गया. बिक्री से विभाग को ₹3,40,000 राजस्व की प्राप्ति हुई. नीलामी प्रक्रिया में वन प्रमंडल पदाधिकारी भरतचिन्त पल्ली, वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री पीएन सिंह, फॉरेस्टर पूनम कुमारी, वनरक्षी अमन कुमार, नवनियुक्त वन क्षेत्र पदाधिकारी रागिनी सिंह शामिल थे.
