भागलपूर के सुल्तानगंज, नाथनगर, भागलपुर नगर, कहलगांव, पीरपैंती, गाेपालपुर और बिहपुर में हुए मतदान की आज यानी 10 नवंबर को मतगणना होना है। वहीं मतगणना के लिए भागलपुर में दो केन्द्र बनाए गए हैं। इससे पहले पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही मतगणना का कार्य होता था लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज में बिहपुर, गोपालपुर, नाथनगर और भागलपुर का मतगणना करवाया जाएगा।
जबकि महिला आईटीआई कॉलेज में पीरपैंती, कहलगांव और सुलतानगंज विधानभा के सभी बूथों पर हुए मतदान का गिनती होना है। इसी कड़ी में दोनों मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर कल सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था तीन श्रेणी में होगी। केन्द्र पर अर्धसैनिक बलों के अलावा बीएमपी और जिला बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार की मानें तो पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी| वहीं सुबह 930 बजे तक पहला रुझान आने की प्रबल संभावना है। दाेपहर 1 बजे तक प्रत्याशियाें की जीत-हार की स्थिति भी काफी हद तक स्पष्ट हाे जाएगी। डीएम की मानें तो पहले बिहपुर विधानसभा और आखिर में भागलपुर और पीरपैंती का रिजल्ट आएगा।