


भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गाँव में दबंगों ने दारू पीकर एक मिठाई व्यवसायी महिला के साथ मारपीट करते हुए दुकान का तोडफ़ोड़ करते तीस हजार रुपये की छिनतई की । वही इस मामले में पीड़ित मिठाई व्यवसायी महिला अनुपम देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गाँव के दबंग मनीष कुमार, लव कुमार, नीरज कुमार सभी के पिता संजय यादव है जो दुकान पर आकर उधार समोसा, जिलेबी मांगने पर नहीं देने पर यह सभी लोग हमारे देवर अमर कुमार के साथ मारपीट करने लगा तभी छोराने पर मनीष कुमार, लव कुमार, नीरज कुमार ने हमारे दुकान में रखे समान का तोडफ़ोड़ करते हुए हमारे देवर के अगे से सोने का चकती, दुकान में रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गये डायल 112 को सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए गाँव के दबंग मनीष कुमार, लव कुमार, नीरज कुमार की खोजबीन करने पर घर छोडकर फरार बताया जा रहा पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है ।

