नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड में रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय लगातार कई विकास कार्य को स्वीकृत करते हुए कार्य कर रही है जिसके तहत कटिहार बरौनी भाया हाजीपुर सोनपुर और हाजीपुर बछवाड़ा, तक कुल 450 KM 3री और 4थी रेल लाईन बिछाने का प्रस्तावित है जिसके लिए रेल के द्वारा सर्वे कार्य के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा आठ करोड़ पचास लाख रूपए की स्वीकृत देते हुए निविदा प्रकिया शुरू कर दी गई है ।रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे कार्य के निविदा फरवरी माह तक हो जाएगी । रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश राणा ने कहा कि तीसरी और चौथी रेल लाइन बनने से ट्रेन के परिचालन सही समय पर होगी और इस रेलवे रूट में अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन भी बढ़ेगा जिससे कि नवगछिया सहित भागलपुर के लोगो को भी लाभ मिलेगा ।
कटिहार बरौनी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए जल्द होगा सर्वे ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 19, 2024Tags: katihar