


नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की एक और घटना सामने आई है। यह घटना बिहपुर और खरीक स्टेशन के बीच सोमवार को लगभग चार बजकर पंद्रह मिनट पर हुई। जानकारी के अनुसार, पत्थरबाजी वंदे भारत ट्रेन के बोगी नंबर E-1 में की गई।

घटना के दौरान यात्रियों ने तुरंत ट्रेन में मौजूद टिकट निरीक्षक (टीटी) को इसकी जानकारी दी। टीटी ने मामले की सूचना बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।
वंदे भारत ट्रेन पटना से न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी और खगड़िया स्टेशन के बाद इसका अगला ठहराव नवगछिया स्टेशन पर निर्धारित था। ट्रेन पूरी तरह समय पर चल रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना बिहपुर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरपीएफ समय-समय पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाती रही है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में निगरानी और कड़ी कर दी है।
