


कटिहार के रेल एसपी दिलीप मिश्रा ने खगड़िया-नवगछिया के कई थानों का निरीक्षण किया। रेल एसपी ने नवगछिया के जीआरपी थाना अध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जहां पर ट्रेन में अवैध शराब व नशाखोरी को लेकर के विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। रात्रि के सफर में विशेष तौर पर पुलिस निगरानी करें। उन्होंने सहरसा जिला के एक पीएसआई की पिस्टल ट्रेन में चोरी के मामले में बताया कि इसका उद्भेदन हो गया है। पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। हम लोगों ने लोकल पुलिस सहरसा खगड़िया एवं रेल पुलिस के सहयोग से इस घटना का उद्भेदन किया है।
