नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार जिला अंतर्गत पोठिया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को निजी आईडी पर गलत तरीके से टिकट बनाते हुए हिरासत में लिया। जिसके पूछताछ के बाद पता चला यह लोग अपने निजी आईडी पर गलत तरीके से टिकट काटकर रेलवे का लाखों का चूना लगा रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि जिस तरह से यहां पर अपने आईडी पर टिकट बना रहा था।
इसको लेकर के हम लोगों ने दो दिन तक पूरी जानकारी ली जिसमें पता चला पोठिया के ही शत्रुघ्न कुमार भगत एवं रूपेश कुमार के द्वारा विशेष तौर पर टिकट काटा जा रहा है। इस पर हम लोगों ने दोनों का लैपटॉप मोबाइल एवं प्रिंटर को जप्त कर जांच किया जिसमें पता चला कि शत्रुघन कुमार भगत के पास 36 टिकट बरामद हुआ जिसमें पूर्व के 34 एवं दो नया टिकट जिसकी कीमत ₹25451 है। वहीं रूपेश कुमार के पास से पूर्व का कटा टिकट जिसका कीमत ₹30816 है। इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि सभी सामान जब्ती के साथ इन लोगों को मंगलवार को खगडिया जेल भेजा जाएगा।