


नवगछिया : कटिहार के एसआरपी संजय कुमार भारती ने नवगछिया बाजार में व्यवसायियों के साथ बैठक किया गया. एसआरपी व्यवसायी प्रवीण भगत के आवास पर बैठक कर जानकारी लिया. व्यवसायियों ने बताया कि बट्टी अवैध रूप से वसूल किया जाता है. जिला परिषद से सैरात तहबाजारी के नाम पर व्यवसायियों से बट्टी वसूल किया जाता है. बट्टी वसूलने क्षेत्र रसलपुर से मक्खातकिया तक हैं. किंतु ये लोग नवगछिया बाजार में रेलवे के जमीन पर लगे हाट से बट्टी वसूली करते हैं.

यह क्षेत्र जिला परिषद का हैं भी नहीं. सैरात तहबाजारी का बट्टी जब लोग नाव से आवागमन करते थे. तब तहबाजारी सैरात के नाम पर बट्टी वसूल किया जाता था. किंतु नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड में व्यवसायियों व नवगछिया बाजार आने वाले लोगों से बट्टी वसूल किया जाता है. बट्टी वसूल निर्धारित क्षेत्र के बजाय लोग घूम घूम कर वसूल करते है. नवगछिया एसआरपी ने कहा कि यह बट्टी पूरी तरह गलत है. इस पर तत्काल रोक लगाया जाता है.

