कटिहार रेल एसआरपी संजय भारती ने नवगछिया जीआरपी में आरपीएफ, नवगछिया आदर्श थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने रेल क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बातचीत किया। ट्रेन में शराब की तस्करी पूरी तरह रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ट्रेन में पाकेटमारी मामले में जेल गए आरोपितों पर नजर रखने का निर्देश दिया। पाकेटमारों की सूची भी तैयार की गई। पिछले दिनों भवानीपुर में गेटमैन मुकेश मंडल की हत्या के मामले की समीक्षा की गई। घटना की प्राथमिकी रंगरा ओपी में दर्ज की गई। एसआरपी ने हर हाल में हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी करने को कहा।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल ने बताया कि गेटमैन की हत्या के आरोपी घटना के बाद पंजाब भाग गए है। वहीं एसआरपी ने कहा कटरिया स्टेशन पर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। वहां पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए रेल डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिए। कुर्सेला स्टेशन के मालगोदाम के पास वर्चस्व को लेकर अपराधियों के बीच टकराव होता हैं। उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में रेल डीएसपी कुमार देवेन्द्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल,नवगछिया थनाध्यक्ष भारत भूषण, मेजर श्रीकांत मण्डल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।