नवगछिया के श्याम कौशल स्मृति संस्थान द्वारा संचालित कौशल सिलाई केंद्र में रविवार, 01 सितंबर 2024 को प्रथम बैच के शिक्षार्थियों का छह माह का सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष्य में एक प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्याम कॉम्प्लेक्स, अस्पताल रोड, नवगछिया में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में उन सभी महिला स्वावलंबी शिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस केंद्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह संस्था स्वर्गीय अधिवक्ता श्री सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ़ कौशल बाबू की स्मृति में स्थापित की गई है, जो ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई कार्य में दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यरत है। अब तक इस संस्था में लगभग 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है या दिया जा रहा है।
इस अवसर पर संचालक मितुल राणा एवं आयुष आनंद ने सभी को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है और आशा व्यक्त की है कि इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति से प्रशिक्षुओं का हौसला और बढ़ेगा। उनका उद्देश्य है कि प्रशिक्षार्थी स्वावलंबी बनें और आजीविका का स्रोत जुटा सकें।