नवगछिया के अंग क्षेत्र में पौष पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित प्रसिद्ध कौशल्या मेला के दूसरे दिन मंगलवार को महादंगल का आयोजन हुआ। कौशल्या नाट्य कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस महादंगल में राज्य स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महिला पहलवानों की उपस्थिति ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन और सराहना
महादंगल का उद्घाटन रंगरा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने किया। उन्होंने मेला की व्यवस्था और पहलवानों के अनुशासन की जमकर सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को पढ़ाई और खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के उद्घोषक प्रोफेसर शिव कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन किया। मेला के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था में ग्राम रक्षा दल के अजय पासवान, गौतम कुमार, हिरेन्दर सिंह, विनोद सिंह और अन्य सहयोगी सक्रिय रूप से तैनात रहे।
दंगल में दिखा पहलवानों का दम
दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय और राज्य स्तर के पहलवानों ने भाग लिया और अपने कौशल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भावनीपुर के विपिन और कटिहार के मनीष पहलवान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। महिला पहलवानों की भी भागीदारी ने दर्शकों को रोमांचित किया।
मेला संरक्षक और समिति का योगदान
मेला संरक्षक अशोक यादव ने बताया कि महादंगल का फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को आयोजित होगा और प्रतिमा विसर्जन के साथ मेले का समापन किया जाएगा। उन्होंने मेले में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा, “कुश्ती प्रतियोगिता शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह खेल अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करता है।”
विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में संरक्षक अशोक यादव, प्रोफेसर शिव कुमार, भूदेव यादव, प्रवीण यादव, प्रमोद यादव, विनोद सिंह, भीखो सिंह, राकेश रमन, शुभम यादव, बूचो यादव, अजय यादव, राजो यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मेले की विशेषता
कौशल्या मेला अपने सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। महादंगल ने इस बार भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। मेले के आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया है।