भागलपुर जिले के बांका में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कांवरियों के झुंड को कुचल दिया, जिसमें चार कांवरियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हुई। यह घटना फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगर डीह गांव के पास हुई, जहां सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर ज्येष्ठ गौरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे।
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और पुलिस की 112 गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान राम चरण तांती, लाखो कुमारी, ललिता देवी, सुमित्रा देवी और चूल्हो देवी के रूप में की गई है।
दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। घायलों में सहदेव यादव की पुत्री जुली कुमारी और अन्य शामिल हैं।
पुलिस की 112 टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें एक एएसआई बबन मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। बांका के एसडीपीओ विपिन बिहारी और एसडीओ अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। फिलहाल, स्थिति सामान्य बताई जा रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।