भागलपुर: सावन महीने में सुल्तानगंज के कच्ची काँवरिया पथ पर जहां कुछ लोग श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य कमा रहे हैं, वहीं कुछ लोग बेजुबानों का सहारा लेकर धन कमाने में लगे हैं। बांका के रहने वाले जाफरान का मामला कुछ ऐसा ही है।
जाफरान वैसे तो दूसरे राज्यों में नौकरी करता है, लेकिन हर साल सावन के महीने में वह घर आ जाता है और सांपों को पकड़कर उनके दांत कैंची से काट देता है। इसके बाद वह इन सांपों को लेकर कच्ची काँवरिया पथ पर करतब दिखाता है। इस तरह से जाफरान रोजाना 700 से 800 रुपये कमा लेता है।
सांपों का सहारा लेकर कमाने वाले इस युवक को कोई रोकने वाला नहीं है। श्रद्धालुओं की आस्था और सेवा के बीच इस तरह की गतिविधियां एक गंभीर मुद्दा बनती जा रही हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाई जा सके और पवित्र माहौल बनाए रखा जा सके।