नवगछिया : कायाकल्प कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अंतरजिला कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, इंफेक्शन कंट्रोल, बायो मेडिकल वेस्ट का निस्पादन, स्टाफ का ट्रेनिंग, स्टोर का रख रखाव, एनवायरनमेंट को लेकर कार्य, पेशेंट का बेहतर रूप से रख रखाव एवं अन्य सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की. ओपीडी के जर्जर भवन को भी टीम ने देखा.
वाटर एनर्जी सेंविंग, पानी सेंविग के लिए क्या-क्या कार्य किये गये हैं वह भी देखा गया. टीम में डा. सांमत मनीष देव, डा मनीष कुमार, डा. प्रशांत कुमार मौजूद थे. अस्पताल उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2021 में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया को कायाकल्प के द्वारा पुरस्कार दिया गया था. मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ सभी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे.