बुधवार को अंतरजिला कायाकल्प की टीम ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का जायजा लिया है. चार सदस्यीय टीम में एचएम सदर अस्तपाल खगड़िया शशिकांत कुमार, डीपीसी हेमलता जोशी, केयर इंडिया के कन्हैया और भागलपुर जिले से डॉक्टर प्रशांत शामिल थे. टीम ने अस्पताल सभी वार्डों का निरक्षण किया और रोगियों से भी पूछताछ की. टीम ने अस्पताल समेत अस्पताल परिसर में साफ साफाई का भी जायजा लिया.
हर्बल गार्डन देख टीम के सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की. टीम के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल एक ऐसा संस्थान है, जहां निरंतर सुधार की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में टीम का मकसद अस्पताल को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाना है. उनलोगों ने जिले के अन्य अस्पताल का भी जायजा लिया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ओपीडी, आपातकालीन और प्रसव में काफी ज्यादा रोगी आते हैं.
ऐसी स्थिति में उनलोगों के रिपोर्ट के आधार पर राज्य टीम द्वारा भी अस्पताल का सर्वे किया जाएगा और उसके बाद अस्पताल के योग्यतानुसार पुरस्कार की राशि दी जाएगी. जिससे सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ विनय कुमार, डॉ देवव्रत कुमार, डॉ ज्योत्सना, अजय कुमार सिंह, सोनू, प्रवीण जगन्नाथ समेत अन्य अस्पताल कर्मी भी मौजूद थे.