


नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में घरेलू विवाद में एक पुत्र द्वारा बेरहमी से पिता की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. विवाद को को लेकर ग्रामीणों ने बताया की मामूली सी घरेलू विवाद में एकलौता पुत्र विकास कुमार ने पत्नी पुजा कुमारी के साथ पिता छोटे लाल यादव को पीटकर चोटिल कर दिया. उसी हालत में पिता ने भवानीपुर थाना पहुंच कर पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई किया जाएगा.
