


भागलपुर: सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर तक कच्ची कांवरिया पथ का नजारा देखने लायक होता है। इस पवित्र यात्रा के दौरान, एक से बढ़कर एक आकर्षक कांवर और शिव के अनोखे भक्तों का दर्शन होता है। इसी क्रम में, पश्चिम बंगाल से सुल्तानगंज पहुंचे शिव भक्तों की एक टोली ने केदारनाथ मंदिर के आकार का कांवर अपने कंधों पर उठाकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है।

इन शिव भक्तों ने अपने कंधे पर केदारनाथ मंदिर का प्रतीकात्मक रूप धारण किया है, और अपने सीने पर महादेव की तस्वीर अंकित कर ली है। कच्ची कांवरिया पथ पर यह अद्वितीय कांवर यात्रा का केंद्र बन गई है, जहां अन्य श्रद्धालु इसके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस अनोखी भक्ति और श्रद्धा का दृश्य सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक के रास्ते में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

