5
(1)

अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर एसपी के नेतृत्व में 5 थानों की पुलिस लगातार कर रही गस्ती

भागलपुर,केला कलाई और क्रिमिनल के नाम से जाने जाने वाला नवगछिया का दियारा इलाका फिर से चंबल घाटी में तब्दील होने लगा है ,आए दिन खुलेआम मर्डर फिर से होने लगे हैं ,कुछ महीने में नवगछिया बाजार में दर्जनों मकई व्यवस्थाओं से लूट का मामला हो, ज्वेलरी दुकानदार को सरेआम गोली मार देने का मामला हो, दियारा इलाके में गोली से छलनी कर देने का मामला हो या फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार देने का मामला हो ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, हम यू कह सकते हैं कि क्राइम फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है, एक तरफ जहां नवगछिया के एसपी का कहना है नवगछिया में अब क्राइम कम हो गया है वही हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है । अपराधियों के हौसले बुलंद है शायद प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं, इसलिए अपराधी बेलगाम हो गए हैं।

एसपी के नेतृत्व में 5 थानों की पुलिस कर रही है लगातार दियारा इलाके की गस्ती

नवगछिया में अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस लगातार दियारा इलाके की छापेमारी कर रही है ,सोनबरसा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी समेत लत्तीपुर के पप्पू यादव व सकला यादव को दबोचने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, इस सर्च ऑपरेशन में एसडीपीओ दिलीप कुमार इंस्पेक्टर विनय कुमार बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह खरीक थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान नदी थाना अध्यक्ष अशोक चौधरी झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार और दरोगा नवीन कुमार के साथ दर्जनों पुलिस जवान शामिल है। इस दौरान नवगछिया का चंबल कहे जाने वाला सोनबरसा दियारा विक्रमपुर दियारा नारायणपुर प्रखंड के चकरामा दियारा एवं जहाज घाट नारायणपुर तक लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस की गस्ती से किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी

दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान बदमाश तो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े लेकिन किसानों के चेहरे पर पुलिस को देखकर काफी खुशी देखी गई, इस छापेमारी के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किसानों को भयमुक्त होकर खेती व किसानी करने की अपील करते दिखे, उन्होंने कहा अगर कोई अपराधी परेशान करे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें उस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

गस्ती होते रहेगी तो नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

दियारा इलाके में किसानी करने वाले किसान पुलिस की गश्ती को देखकर काफी खुश दिखे, उन्होंने कहा जब से सुनील सिंह की हत्या हुई है उसके बाद से पूरे इलाके में पुलिस की गस्ती लगातार हो रही है अब हम लोगों को कोई डर नहीं ,हम लोग बेखौफ होकर अपने खेत खलिहान के काम में लगे रहते हैं, पहले हमलोग काफी डरे सहमे रहते थे ,हमें खुशी है कि किसान की सुरक्षा के लिए अब पुलिस तैनात है, वही उन्होंने कहा पहले हम लोगों के फसल को अपराधी हथियार दिखाकर जबरन ले जाया करते थे साल भर का मेहनत बर्बाद हो जाता था और हम लोग अपने परिवार को चलाने के लिए सूखी रोटी तक का इंतजाम नहीं कर पाते थे लेकिन अब उम्मीद है सब कुछ ठीक होगा, अब हम लोगों को आस जगी है ,अब हमलोग यहां से पलायन नहीं करेंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: