


नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब पंचायत के किसानों का लगभग बारह बीघा में लगे केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है .बलाहा के किसान जितेंद्र साह ने बताया कि रामूचक बहियार में दो एकड़ लीज पर जमीन लेकर केला की खेती शुरू की. केला अब पकने को तैयार था लेकिन आंधी-तूफान ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.विनय साह का कहना है कि दस वर्षों से केला की खेती करते आ रहे हैं. हमने एक एकड़ निजी व एक एकड़ लीज पर जमीन लेकर साल भर से केला के फसल में मेहनत किया .

उम्मीद था कि आने वाले पर्व त्योहार में अच्छा मुनाफा मिलेगा.फसल को क्षतिग्रस्त होता देख सारे उम्मीदों पर पानी फिर गया. मुखिया प्रतिनिधि किशोर पंडित व वार्ड सदस्य चितरंजन सिंह कुशवाहा ने किसानों के क्षति का अवलोकन कर उचित मुआवजा का मांग किया है. चितरंजन ने बताया कि बलाहा के केला किसान सुरेन्द्र सिंह, सतीश सिंह , दिलीप सिंह, विनय साह व जितेंद्र साह को मिला कर लगभग बारह बीघा खेत में लगे केला की फसल को नुकसान हुआ है.

