नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के केला किसानों ने 2 अगस्त को आए आंधी-तूफान में अपनी फसल के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजे की मांग की है।
बलाहा के किसान विनय साह, जितेंद्र साह, प्रदीप कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह, चंदेश्वरी कुमार सिंह, रंजन सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, दिलीप सिंह, और दीप नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से गुरुवार को सीओ विशाल अग्रवाल को आवेदन देकर फसल का आकलन कर मुआवजा देने की अपील की। किसानों का कहना है कि मुआवजा मिलने से उनकी बर्बादी में थोड़ी राहत मिल सकेगी।
सीओ विशाल अग्रवाल ने पुष्टि की कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के लिए कृषि विभाग को लिखा गया है। प्रभारी उद्यान पदाधिकारी सह बीटीएम गौरव कुमार ने बताया कि सीओ के निर्देशानुसार कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार से स्थलीय जांच कराई जाएगी, और इसके बाद विभाग को क्षति संबंधित रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।