


भागलपुर, बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की पहली बैठक होनी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता मुहिम के मुखिया हैं इसको लेकर लगातार महागठबंधन के नेता भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एक साथ आने कह रहे है । कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इसको लेकर बयान दिया है। अजित शर्मा ने कहा की देशभर में भ्रष्टाचार फैला हुआ है महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार जात धर्म को बांटकर वोट लेती है। विपक्षों को एकजुट होना चाहिए ताकि देश और लोकतंत्र को बचाया जा सके। हम चाहेंगे बैठक सफल हो। भाजपा को 2024 में उखाड़ फेंकना है।
