भागलपुर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों – एक्टू, एटक, सीटू, सेवा व एआईयूटीयूसी का जिला स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता कन्वोकेशन का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए, यह संस्था मजदूरों के हित में अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन रत है, वहीं इनका कहना है कि केंद्र सरकार मजदूरों के.
खिलाफ नीति बनाती है जिसका हम सभी विरोध करते हैं, साथ ही श्रम कानून में बड़े पैमाने पर फेरबदल का भी आरोप लगाया है, अपनी मांगों को सरकार के द्वारा मनवाने के लिए यह संगठन सभी जिलों में कन्वेंशन का कार्यक्रम करेगी, उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को बड़े पैमाने पर पटना में आंदोलन किया जाएगा और उसके बाद भी सरकार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा।