कहलगांव (भागलपुर)।
कहलगांव-केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मालूम हो कि 15 दिसंबर 1963 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना हुई थी। कार्यक्रम आरंभ प्राचार्य डॉ जया पांडे ने अतिथियों संग दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सीएमओ जीवन ज्योति अस्पताल डॉ सुष्मिता सिंह, शशांक व मिस रोजलीन मानव संसाधन विभाग एनटीपीसी , सेवानिवृत्त अध्यापकों में कुमार राजेश, आरके झा, एके सिंह, एके मिश्रा, खगेश्वर पासवान तथा सेनि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में अनिरुद्ध कुमार व पंकज कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
विद्यालय प्राचार्य डॉ जया पांडेय मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।उन्होंने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन के उद्देश्य और महत्त्व पर प्रकाश डाला और समस्त शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावक गण को स्थापना दिवस की शुभकामनायें प्रेषित कींl वरिष्ठ शिक्षक मणिराज भारती ने केवीएस का संक्षिप्त इतिहास, इसके लक्ष्य और वर्तमान समय में प्रासंगिकता को साझा किया। अतिथियों ने विद्यालय की सराहना की और समाज में योगदान पर प्रकाश डालते हुए पूरे विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य,कहानी कथन, लघु नाटक, गीत आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दियाl कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी शिक्षक डॉ अजीत नंदन मिश्र ने किया।