


नवगछिया। एनडीए सरकार के द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रेस बयान जारी कर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रस्तुत प्रथम केंद्रीय आम बजट 2025-26 गरीब कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण और अन्नदाताओं की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है। इस बजट में कृषि विकास और उत्पादकता को गति, गांव-गरीब की संपन्नता, आयकर में छूट, मेक इन इंडिया को बढ़ावा, महिलाओं को उद्यमशील बनाना, उत्तम स्वास्थ्य, एमएसएमई और नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है जिसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

