


भागलपुर। शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ रिजवान ने बताया कि शुक्रवार को जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर एवं महिला मंडल कारा, भागलपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र सबौर, भागलपुर द्वारा 01 दिवसीय ‘‘गौ पालन एवं बकरी पालन’’ से संबंधित विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ पवन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र सबौर, डॉ ज्याउल होदा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर से कुल 60 पुरूष बंदियों एवं महिला मंडल कारा भागलपुर से कुल 05 महिला बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कारा अधीक्षक युसूफ रिजवान, उपाधीक्षक रामेश्वर राउत, सहायक अधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी रोशन शर्मा, सहायक अधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी पूजा कुमारी उपस्थित रहे।
