रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं उपभोक्ता मामले खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान में अग्रवाल योजना का उद्घाटन किया इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भारत का पहला नगर वन का उद्घाटन आज किया जा रहा है पूरे देश में एक हजार नगर मन बनाए जाने की योजना है जिसके तहत भागलपुर में इसकी शुरुआत आज की.
गई कोरोना काल में जहां लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो रही थी जिसको देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा पूरे देश में नगर वन बनाने की योजना बनाई गई थी जिसकी शुरुआत आज यहां से हो गई है नगर वन में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे जिससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग एक एक वृक्ष जरूर लगाएं उद्घाटन के अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।