


नवगछिया – भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का नवगछिया स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है. इस अवसर पर श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया और नवगछिया की राजनीतिक स्थिति से भी अवगत हुए. जानकारी मिली है कि श्री सिंह दिल्ली से भागलपुर जाने के क्रम में नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, रौशन सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे.
