उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद विशाल दीप चित्र देखकर कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए कहा यह कलाकार राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाए इसके लिए मैं हर समय अग्रसर हूंनिभाष मोदी, भागलपुर।
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर वासियों के लिए एक बहुत ही सुखद क्षण है ,बताते चलें कि भागलपुर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रेशमी शहर भागलपुर अपना नाम दर्ज कराया।आठ हजार स्क्वायर फीट से बड़े क्षेत्रफल में कई रंगों से पांच लाख आठ हजार दीपक से भगवान श्रीराम का मोजाईक आर्ट के तर्ज पर बना दीपक आर्ट से भागलपुर
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस मोजाइक आर्ट से तर्ज पर यह दीपक चित्र अंग क्षेत्र ही नहीं पूरे देश में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया ।वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा – इस दीपक चित्र को बनाने वाले कलाकार को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होना चाहिए मैं इसकी अनुशंसा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करूंगा। वही उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा ऐसे प्रतिभावान कलाकारों की प्रस्तुति सिर्फ भागलपुर जिला में ही नहीं
राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए गांधी मैदान से लेकर कई अन्य राज्यों में इसकी प्रस्तुति हो ।वही अरिजीत सास्वत चौबे ने कहा भागलपुर का मोजाइक आर्ट के तर्ज पर दीपक से बना श्रीराम की प्रतिमा बनाने वाला कलाकार अनिल कुमार ताती को भागलपुर से बाहर निकल कर राष्ट्रीय पटल पर रहने की जरूरत है और इसमें हम लोगों का जहां तक समर्थ रहेगा मैं करने के लिए तैयार हूं।
वही स्थानीय कलाकार अनिल कुमार ताती ने कहा मैं इससे भी बड़ा कार्य करने के लिए तैयार हूं बस मौके की तलाश में हूं।