


नवगछिया – खरीक के नगरा टोली निवासी नेत्र दिव्यांग कुमुद शर्मा ने गांव के ही संजय रविदास, कोकाय रविदास, महेश्वर रविदास के विरूद्ध केस उठाने की धमकी देने अन्यथा किसी झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है. कुमुद शर्मा का कहना है कि दो अक्तूबर को उनका बांस जबरन काटा जा रहा था. दिव्यांग होने की वजह से वे कुछ नहीं कर सके, हो हल्ला किया तो मौके पर आ जुटे ग्रामीणों ने बांस चोरी करने वाले शख्स को पकड़ लिया और खरीक पुलिस के हवाले कर दिया. इसी मामले में उसे लगातार धमकी दी जा रही है.
