


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया निवासी खाद-बीज व्यवसायी रणधीर मंडल को मोबाइल पर धमकी मिली है. रणधीर ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उसके विरुद्ध भवानीपुर ओपी में सोमवार को आवेदन दिया गया है. बताया कि रविवार की रात्रि करीब बारह बजे तीन बार फोन आने के बाद फोन रिसीव किया. रिसीव करने पर कहा कि सुमित को तंग करता है बर्बाद कर देंगे. इसके बाद गाली गलौज के साथ धमकी दी.
