नवगछिया में खाद की कालाबाजारी और यूरिया संकट के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले ने भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का निकाला जुलूस। जुलूस प्रखंड के माले ग्राम , नंद ग्राम खैरपुर बाजार, मुख्य सड़क गोला टोला होते हुए मिलन चौक पहुंची। जहां कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया।खाद की कालाबाजारी पर रोक का मांग किया। खाद की सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य ₹266 है लेकिन यूरिया 500 में कैसे बाजार में मिल रहा है इसके लिए खुद नीतीश कुमार को जवाब देना होगा।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों के खेतों में लगे मक्का, गेहूं की फसलें यूरिया खाद के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं।भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल ,प्रखंड सचिव रामदेव सिंह , जिला कमेटी सदस्य इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव कामरेड गौरी शंकर राय ,भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य रवि मिश्र ,राधे श्याम रजक ,जय प्रकाश शर्मा ,राजकिशोर यादव ,रामचरण मंडल ,गुरदेव सिंह ,त्रिवेणी शर्मा ,बाले बालेश्वर ठाकुर, पूरण मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल थे।