भागलपुर के भारतीय खाद्य निगम भागलपुर शाखा के सभी कर्मचारियों को आज अग्नि समन सेवा विभाग की ओर से आपातकालीन स्थिति में आग लग जाने के बाद कैसे बचाव हो कैसे इससे निजात मिले इन विषयों को लेकर मॉक ड्रिल के तहत कई बातें बताई गई, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले मॉक ड्रिल किया उसके बाद भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों को कई बिंदुओं पर ऐसे तरीके बताए गए जिससे की आग लगने की संभावना न हो और अगर आग लग जाए तो उसे जल्द से जल्द कैसे बुझाए जाए इसको लेकर कई बातें बताई गई वहीं अग्निशमन विभाग के गुंजन कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों ने आज जो मॉक ड्रिल बताई है उसे खाद्य निगम के कर्मचारियों को बहुत सीख मिली है उम्मीद है इसे अमल करेंगे और लोगों तक भी हमारी बातें पहुंचाएंगे जिससे आपातकालीन स्थिति में आग से बचाव किया जा सके।
खाद्य निगम के कर्मचारियों को मॉक ड्रिल कर सिखाया गया आग से बचाव के तरीके ||GS NEWS
बिहार भागलपुर August 26, 2023Tags: Khad Nigam ke