


नवगछिया. खाद्यान्न विभाग के उपनिदेशक वारिश खां ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद्यान्न के उठाव व वितरण की समीक्षा की गयी. डीलर के विरुद्ध जो शिकायत मिली हैं उन सभी मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जवाब मांगा गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निरीक्षण करते हैं उसकी भी समीक्षा की गयी. जनवितरण प्रणाली के रिक्तियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई इस संबंध में जवाब मांगा गया. अनुमंडल अंतर्गत 79 विक्रेताओं की रिक्तियां है. इस संबंध में आरक्षण रोस्टर तैयार कर जिला भेजना है. बैठक में एसडीओ उत्तम कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

