बिहपुर:- महंत स्थान चौक के समीप एनएच 31 पर बुधवार अहले सुबह तीन बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर चालक को पीछे से रौंद दिया । ट्रैक्टर चालक खरीक थाना क्षेत्र के विषपुरिया गांव निवासी भूटो यादव के पुत्र दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची बिहपुर थाना की गस्ती पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को उठाकर बिहपुर सीएचसी लेकर गए , जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर ईलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया । बताया जा रहा है कि मायागंज पहुंचने के पूर्व ही दिलीप की मौत हो गई । पुलिस द्वारा घटना की सूचना परीजन को मिलते ही ग्रामीणों के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे ।
मृत दिलीप की पत्नी सजनी देवी, मां सुशीला देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। वृद्ध पिता भूटो यादव फफक फफक कर रो रहे थे। मृतक दिलीप यादव को दो पुत्र गोपाली कुमार, बादल कुमार, दो पुत्री मौसम कुमारी, नेहा कुमारी है। सभी का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परीजन को सौंप दिया। देर शाम शव का दाह संस्कार कर दिया गया। जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक ट्रैक्टर चालक के परीजन को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है । बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा, घटना की जानकारी नही मिली है। मामले का पता किया जा रहा है।
मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया कि दिलीप मकनपुर नवगछिया से सीमेंट-छड़ लेकर नारायणपुर बिरबन्ना जा रहा था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां कुछ लोग खड़े थे । दिलीप ने महंत स्थान के समीप ट्रैक्टर को सड़क किनारे लगाकर के टायर चेक करने लगा तभी पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने धक्का मार दिया। और तेज गति नारायणपुर की तरफ भागता रह गया। दिलीप के सिर और सीने में गहरे जख्म थे। कमर व हाथ पांव फ्रैक्चर था। दिलीप घायलावस्था में सड़क पर अचेत था। इधर मृतक के घर मौत की मिलते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया।
मायागंज अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते मे हीं मौत