नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौक के समीप खगड़िया की ओर जा रही एक मारुति कार ने एक खड़ी बाइक में जबरदस्त धक्का दे मारा, जिसके बाद कार 25 फीट गहरे गड्ढे में चली गयी. घटना के तुरंत बाद भवानीपुर ओपी पुलिस के एएसआई समीर कुमार डे और मुकेश कुमार ने पुलिस बलों के साथ घायल कार सवार को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिये पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार सवार की पहचान कटिहार निवासी इंजीनियर मो हैदर (29) के रूप में की गयी है. घटना के बाद वाहन से मिले कागजात और मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान की गयी जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. दोपहर बाद तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के परिजन जब्बार खान ने बताया कि हैदर की शादी पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई थी. वह अपनी दुल्हन को लाने अपने ससुराल बिहार सरीफ जा रहा था. वह सुबह छः बजे अपने घर से बिहार सरीफ के के लिये निकला था.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. इधर हादसे में कार के धक्के से बाइक भी गड्ढे में चली गयी थी. भवानीपुर पुलिस ने बाइक और कार को जब्त कर लिया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि बाइक मिस्टर खान की है. थनाध्यक्ष रमेश साह ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. नारायणपुर के अंचलाधिकारी अजय सरकार ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.