


बिहपुर- मंगलवार को इंदिरा मंच के समीप एनएच 31पर खड़ी टेंपू में पीछे से तेज रफ्तार डाक पार्सल भान ने ठोकर मार दिया।जिस कारण टेंपू में बैठे तीन यात्री घायल हो गये. वही घायलों में राहुल कुमार साकिन सुखाड़ घाट जिला मधेपुरा, ग्रीसचंद्र झा साकिन भ्रमरपुर एवं मनोज कुमार साकिन चकरामी (नारायणपुर ) शामिल हैं।टेंपू नारायणपुर की ओर जा रही थी.इस घटना की सूचना पर पीएसआई आशुतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेज दिया.डाक पार्सल भान को भी जब्त कर लिया.
