


नारायणपुर प्रखंड के NH31भवानीपुर चौक के समीप गुरूवार के सुबह आठ बजे खड़ी टेम्पू में बाइक सवार रवि कुमार शर्मा व सुमन शर्मा ने ठोकर मार कर जख्मी हो गया.जिसे लोगों के द्वारा निजी क्लिनिक में भर्ती कराया .रवि कुमार ने बताया कि खरीक से घर रायपुर आने के क्रम में आँख लगने के कारण ठोकर मार दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है.
