


बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर थाना पास खङी टोटो में भागलपुर की ओर से आ रही बाइक सवार युवक ने मारी ठोकर जिसमें एक घायल.सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने इलाज के लिए घायल को नारायणपुर पीएचसी लाया। जहां गश्ती टीम के एसआई सुरेश पंडित ने बताया सोनडीहा गांव के रामलखन कुमार पिता प्रसादी सिंह व एक युवक के साथ भागलपुर से घर जा रहा था. डॉक्टर ने इलाज कर घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया.
