गोपालपुर प्रखंड के ई कृषि भवन परिसर में सोमवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं वैज्ञानिकों ने पहुंचकर किसानों को कई तरह की जानकारी दिया।
इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर जिस तरह से किसानों के बीच आम के फल में कीट लगना एवं मक्के के पौधे में कीट लगना है इसको लेकर के स्थाई निदान एवं उपचार बताएं गया इस अवसर पर सबौर कृषि कॉलेज के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर शंभू प्रसाद ने बताया कि हम लोगों ने किसानों के बीच सस्ती एवं अच्छी तरह से बीज उपचार करने के.
तरीके एवं कीट प्रबंधन की जानकारी दिया वही पौधा रोग विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ अरशद अनवर बताया कि यहां पर जिस तरह से किसानों के बीच प्रमुख दो फसलों के लिए शिकायत मिला उनकी जानकारी के साथ-साथ किसानों को सरकार से भी मिलने वाले लाभ की जानकारी दिया गया इस मौके पर प्रखंड प्रमुख किसान सलाहकार कृषि कोऑर्डिनेटर सुबोध कुमार पंडित प्रेम प्रकाश दीपक कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।