

नवगछिया : खगड़िया कोर्ट के वारंटी को पुलिस ने मसुदनपुर से बैसी से गिरफ्तार किया. आरोपित मधुसुदनपुर बैसी धनंजय मंडल है. रंगरा थाना की पुलिस ने मधुसुदनपुर बैसी से आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरूद्ध खगड़िया कोर्ट वारंट नीर्गत था. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
