


खगड़ियां के पुर्व सांसद व गोपालपुर के पुर्व विधायक डा.आर के राणा का पार्थिव शरीर सरकारी नियमानुसार विधि व्यव्स्था के दौरान शुक्रवार को दिल्ली से देर शाम पटना पहुंच चुके थे। देर रात्रि खगड़िया के रास्ते पैतृक गांव नारायणपुर आवास पहुंचेगें।उक्त जानकारी देते हुए नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डु यादव ने बताया की तकनीकी व्यवस्था के कारण देर रात नारायणपुर पहुंच पाएगें। इस कारण शनिवार को गंगा घाट नारायणपुर मे 11 बजे दाह संस्कार किया जाएगा।उनके आवास नारायणपुर में खगड़ियॉ एवं नवगछिया समेत विभिन्न इलाके के लोग दर्शन को लेकर शुक्रवार को दिन भर आना जाना लगा रहा।
