बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर चल रहे इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20 जय हिंद क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खगड़िया और भागलपुर के बीच मुकाबला खेला गया.वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया।जिसमें दानिश ने 61 और आदित्य ने 41रनों का योगदान दिया.वहीं भागलपुर की ओर से जहरीन ने तीन व हिमांशु ने 2 विकेट चटकाया।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की पूरी टीम 18 वें ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई.जिसमें अमन ने 25 व निक्की ने 17 रनों का योगदान दिया.खगड़िया के दानिश ने तीन विकेट चटकाया.इस तरह खगड़िया ने भागलपुर को 105 रनों से मैच जीत लिया।वहीं खगड़िया का दानिश मैंन ऑफ द मैच चुने गये.इस मैच में अंपायर अरविंद आनंद व पल्लव पुरुष ,थर्ड अंपायर मनोज मार्शल ,कमेंट्री हक ,मुबारक व मिथलेश ,स्कोरर नयन व राजा थे. इस मुकाबल के सुचारू संचालन में सचिव पंकज कुमार ,अशोक अकेला,प्रिंस , मंगल ,गौतम व सौरभ सक्रिय दिखाई दे रहे थे.