


नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा निवासी सुधीर कुमार सिंह की पत्नी वीणा कुमारी के खाते से 40,900 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

पीड़िता ने बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नवगछिया शाखा में है। 14 जनवरी को अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 40,900 रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित किया। पीड़िता ने साइबर थाना से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए ठगी की राशि वापस दिलाने की मांग की है।

