

नवगछिया के खगड़ा पंचायत में पंच के पद पर हो रहे पंचायत उप चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ. मतदान केंद्र संख्या 116 सामुदायिक भवन में मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बूथ पर कुल वोट 301 था. 228 मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. महिलाओं का 80 प्रतिशत वोट गिरा, जबकि पुरुषों का 72 प्रतिशत वोट हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह नवगछिया प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ.
