नवगछिया – खगड़ा गांव के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे एक पाखड़ पेड़ को सूखने से बचाने से लिये वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अन्य स्थानीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व उनलोगों ने पर्यावरण की रक्षा के लिये पाखड़ का पेड़ लगाया था. इनदिनों गांव के ही कुछ लोग पेड़ के नीचे मवेशी पालन करने लगे हैं, जिससे पेड़ सूखने लगा है. ग्रामीणों के कहने पर भी मवेशी पालक पर कोई फर्क नहीं पड़ा. ग्रामीणों सरकारी जमीन पर अवस्थित उक्त पेड़ को संरक्षित करने की मांग पदाधिकारियों से की है.
खगड़ा गांव में पाखड़ पेड़ को बचाने के लिये पदाधिकारियों को दिया आवेदन || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 13, 2023Tags: Khagra gown me