आगामी संगठन के कार्यो व कार्यक्रमों की दी जानकारी
नवगछिया। संगठन महापर्व के तहत बिहपुर एनडीए केंद्रीय कार्यालय में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सह सम्मान समारोह के तीसरे दिन बुधवार को खरीक मंडल के खैरपुर एवं चोरहर शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों एवं बूथ कमिटी के सदस्यों से संवाद कर सभी को आगामी संगठन के कार्यो व कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दिया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र को चरितार्थ करते हुए प्रत्येक बूथ पर 370 वोटों को बढ़ाने व भाजपा तथा एनडीए की प्रचंड जीत का संकल्प लिया। प्रशिक्षण वर्ग में कहा गया कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है, जहां बूथ अध्यक्ष भी पार्टी अध्यक्ष बन सकते हैं।
इस अवसर पर बिहपुर विधानसभा के संयोजक दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम, संयोजक ई कुमार गौरव, भाजपा के वरिष्ठ नेता मेहता सच्चिदानंद, खरीक दक्षिणी मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष बाल्मीकि मंडल, खरीक मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यालय प्रभारी परमानंद मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं मौके पर प्रभुनंदन चौधरी, अजय उर्फ माटो, सौरव कुमार, लालमोहन,सिंटू, सदानंद मंडल व कुमार गौरव ने बताया कि गुरूवार को बिहपुर मंडल के हरियो व मड़वा पूरब पंचायत बूथ कमेटी का प्रशिक्षण व सम्मान होगा।