

नवगछिया के कदवा ओपी पुलिस ने खैरपुर कदवा से शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मधेपुरा जिले के चौसा थाना श्रीपुर का मंटू कुमार है. खैरपुर कदवा के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. वह बाइक के पीछे बैठा था. पुलिस ने आरोपित की मेडिकल जांच करवायी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
