झंडापुर में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस द्वारा जब्त समान उठा लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. खनन माफिया ने पुलिस कस्टडी से दो पोकलेन ही गायब करवा दिया. 13 जुलाई की रात खनन माफिया द्वारा हरिओ प्लांट के पास से झंडापुर पुलिस की कस्टडी से पोकलेन उठाया गया. हालांकि, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार की अगुवाई में त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 जुलाई को एक पोकलेन खरीक के रतनपुरा से बरामद कर लिया.
हालांकि, खनन माफिया ने पोकलेन की बैटरी निकाल ली थी. इस बाबत चौकीदार शंकर पासवान के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें औलियाबाद के रूपेश कुमार उर्फ तूफानी और झंडापुर के पिंकू चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है. इधर, दूसरे पोकलेन की अभी तक खोज खबर नहीं है.
ज्ञात हो कि कोसी नदी से सफेद बालू के अवैध खनन में हरिओ के त्रिमुहान घाट से खनन विभाग भागलपुर के निर्देश पर पुलिस ने मई माह में दो पोकलेन को जब्त किया था. खनन विभाग ने दोनों पोकलेन के मालिकों पर करीब 17 लाख रुपये का जुर्माना किया था.
जुर्माना से बचने के लिये पोकलेन ही पुलिस कस्टडी से गायब कर दिया. हालांकि, पुलिस ने पोकलेन की सुरक्षा के लिये एक चौकीदार की भी प्रतिनियुक्ति की थी.
इस बाबत झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दूसरी पोकलेन व फरार खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.जल्द दोनों को दबोच कर सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो.